बांग्लादेश के चटगांव में टैंक, कॉप्टर, तोपों से युद्ध अभ्यास चल रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस अभ्यास के पीछे दरअसल मोहम्मद यूनुस अपनी सैन्य ताकत दिखा रहे हैं. सैन्य अभ्यास के बीच मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश की सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. इस अवसर पर बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान और नौसेना बल के प्रमुख एडमिरल एम नजमुल हसन मौजूद थे. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार ने कहा कि सेना हमेशा तैयार है. राजबाड़ी सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में 55 इन्फैंट्री डिवीजन द्वारा आयोजित अभ्यास में कहा कि देश की संप्रभुता की रक्षा करना होगा और युद्ध जीतने के लिए तैयारी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जैसा कि खेलों में देखा जाता है, जो टीम अधिक तैयारी करती है और कड़ी मेहनत करती है, उसके जीतने की संभावना अधिक होती है; युद्ध में बिल्कुल यही होता है. ‘पूर्णता’ (उत्कृष्टता) प्राप्त करने के लिए निरंतर तैयारी जरूरी है.