- गैंगस्टर में निरुद्ध है सलीम, कई और मुकदमे भी हैं दर्ज
- फायरिंग करने वाला तमंचा और लूटे गए कारतूस भी बरामद
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए दंगे में पुलिस पर फायरिंग करने वाले शातिर बदमाश सलीम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सलीम ने ही सीओ अनुज चौधरी को गोली मारी थी. वारदात के बाद ही यह बदमाश संभल से फरार हो गया था और दिल्ली के सीलमपुर में छिपकर रह रहा था. पुलिस ने बदमाश की पहचान करने के बाद घेराबंदी तेज की तो इसने दो दिन पहले संभल की कोर्ट में सरेंडर का प्रयास किया. हालांकि पहले से अलर्ट पुलिस ने इसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक यह बदमाश संभल के सदर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है और इसकी तलाश काफी समय से चल रही थी. संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक बदमाश के पास से एक 12 बोर का तमंचा और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इसके पास से पुलिस ने एक कारतूस का खोखा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक सलीम ने ही दंगे के दौरान पुलिस के पास से 12 बोर के 5 कारतूस लूट लिए थे. इस बदमाश के खिलाफ पहले ही हत्या का प्रयास, लूट, पत्थरबाजी, दंगा भड़काना और गोकशी के मामले सदर कोतवाली थाने में दर्ज हैं.