किसान पशु पालन, मुर्गी पालन व शूकर पालने से कर सकते आय दोगुनी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गायों को हरा चारा दें, गाय की नसल सुधार पर ध्यान दें एक दो लीटर दूध देने वाली गाय को लोग आवारा रूप में छोड़ते ही रहेंगे, क्योंकि उन्हें उनसे अधिक दूध चाहिए, गाय के सर्दी से बचाव के प्रबंध करें, गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, गाय के गोबर का सदुपयोग करना होगा, उच्च प्रकार की गायों का सीमेन फ्री में दिया जाएगा। टीकाकरण समुचित रूप से करें, ताकि पशु स्वस्थ रहें। उन्हें औषधि की अधिक आवश्यकता ना पड़े, क्योंकि किसान अधिक महंगी औषधिया खरीदने में समर्थ नहीं हंै। निम्न नस्ल के गायों के बछड़ों का बधियाकरण कराएं, लघु पशुपालन पर भी ध्यान दें। बकरी, शूकर, मुर्गी पालन पर ध्यान दें, ताकि किसानों की आय दुगनी हो सके। बैंकों की एक मीटिंग बुलाए जिसमें उन्हें निर्देशित करें कि वह पशुपालक, कृषकों को कर्ज देने में उदारता बरते हैं। इस संबंध में सीडीओ को मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया गया। उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह अपना निरीक्षण करें। पशु सेवा हमारा कर्तव्य है, पुण्य का कार्य है। एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी गाय के तीन थन बेकार हो गए हैं। एक ही उचित अवस्था में है, वो इस बीमारी पर ध्यान देकर उसका उचित इलाज कराना सुनिश्चित करें, ताकि शिकायत का निस्तारण हो सके। खेती व पशु एक दूसरे के पूरक हैं। एक गाय पर 40000 व दो गायों पर ृ80000 का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा, ताकि गोपालक उत्साहित हो, परंतु यह सुविधा मात्र दो गायों तक की उपलब्ध है। अन्य प्रदेश से गिर गाय के लाने पर होने वाला खर्च सरकार देगी। बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैंकें पशुपालक व कृषकों को ऋण देने में बरते उदारता-धर्मपाल सिंह
