नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों ने एक ट्रांसफार्मर के निशाने बनाते हुए उसका तेल चोरी कर लिया। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के नवादा सिरोली निवासी प्रशांत कुमार के खेत पर लगे सबमसिर्बिल के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने 29 अक्टूबर की रात ट्रांसफॉर्मर की निचली सतह तोडक़र उसमें से तेल चुरा लिया था। आज सुबह जब प्रशांत अपने खेत पर पहुंचे, तो ट्रांसफार्मर को खुला हुआ पाया। जिसके बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई। प्रशांत कुमार ने इस संबंध में थाना पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताते चलें कि ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल किया चोरी
