किसानों की समस्या को लेकर भाकियू नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति द्वारा जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा। भाकियू श्रमिक जन शक्ति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में मांग की है कि विकास खण्ड कमालगंज की ग्राम पंचायत भोजपुर में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा निर्वाचित सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर 6 लोगों की समिति का गठन किया गया है। शपथ पत्रों में निर्वाचित सदस्यों द्वारा कई बार शिकायत जिलाधिकारी से की गई। वर्ष 2021 से 2025 तक कई बार शिकायत की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान व सचिव को बचाया गया है। भाकियू नेता मुनेन्द्र सिंह फौजी निवासी ऊगरपुर सुल्तान पट्टी ने एसपी को २७ फरवरी को शिकायती पत्र रनवीर सिंह, कृष्णपाल सिंह, चन्द्रवीर सिंह के खिलाफ अवैध रुप से जमीन कब्जा को लेकर दिया था, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्राम धीमरपुरा अमेठी कोहना में कार्यकत्री रेखा पत्नी अनिल कुमार शाक्य के द्वारा कार्य से विरत होने के कारण जगह रिक्त हुई थी। जिस पर अंजू देवी पत्नी रविन्द्र कुमार बाथम ने ऑन लाइन आवेदन किया था। उसके बावजूद भी मायादेवी पत्नी दीपक कुमार का चयन कर लिया गया, जो गलत है। उनकी नियुक्ति समाप्त कर अंजू देवी का चयन किया जाये आदि 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सर्वेश यादव, अंजली दीक्षित, अंजू देवी, सुमित यादव, उदयराज, सचिन, नितिन, सनोज यादव, जितेन्द्र यादव, धीरपाल, विनोद यादव, मनोज सिंह, विजेन्द्र सिंह, मुनेन्द्र कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *