फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। प्रदेश भर में भाकियू द्वारा विरोध प्रदर्शन कर तहसील स्तर पर ज्ञापन दिये गये। गुरुवार को दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मनमाने आचरण के कारण कासगंज की पुलिस विफल है। कानून के स्थान पर स्वयं अपना राज स्थापित करने का प्रयास एवं आर्थिक भौतिक लाभ अर्जित करने के लिए पद का दुरुपयोग किया जा रहा है। फरियादियों के साथ भेदभाव व उपेक्षा की जा रही है। निर्दोष पर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। जनपद में लूट, चोरी, महिला उत्पीडऩ आदि मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध खनन, लकड़ी का कटान हो रहा है। साइबर क्राइम आदि रोकने में विफल है। ऐसे में निर्दोष व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा रही है। यातायात नियमों का पालन करने वालों का पुलिस द्वारा चालान किये जा रहे है। शासन के प्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे है, लीपा पोती कर भ्रामक अफवाह फैलायी जा रही है। उनकी कार्यशैली से गांव के गरीब लोग परेशान है। २६ मार्च को भाकियू स्वराज की मासिक समीक्षा बैठक में पुलिस के द्वारा महिला पदाधिकारियों के साथ अश्लीलता की गई और छेड़छाड़ की गई। सार्वजनिक हथियारों का प्रदर्शन हुआ। उसके बाद धमकी दी जा रही है। ऐसे में उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने पहुंचे भाकियू नेताओं के लिए गेट बंद कर दिया गया और गेट नहीं खोला गया। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष राहुल पाल, विमल यादव सहित बड़ी संख्या में भाकियू नेता मौजूद रहे।
कासगंज एसपी के पक्षपात रवैये के विरोध में भाकियू ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
