फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष/युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सांैपा। ज्ञापन में दर्शाया कि व्यापारी समाज की सुरक्षा के लिए नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाना जरुरी है। युवा व्यापार मण्डल पहले भी मांग कर चुका है। नगर पालिका ने सदन में प्रस्ताव भी पास हो चुका है। उसके बावजूद भी शहर में अभी तक कैमरा नहीं लगे है। कैमरा लगने से अपराधिक गतिविधियों पर नजर रहेगी। आम जन मानस सुरक्षित रहेगा और अपराधियों पर अंकुश लगेगा और पुलिस विभाग को भी राहत मिलेगी। व्यापार मण्डल ने कहा कि कैमरा नहीं लगे तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी। युवा व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष के पति व पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर नगर में कैमरा लगवाने की मांग की है। इस मौके पर अंकुर श्रीवास्तव, रोहन कश्यप, राजेन्द्र सिंह चौहान, श्रीपाल सिंह कश्यप, हिमांशु गुप्ता, अंकित ठाकुर, शिवशंकर, गोविन्द दीक्षित, राजा खान, गोविंद बाथम, अनुज सक्सेना, मीनू मिश्रा, शहरोज खान, अशोक यादव, बॉबी शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
युवा व्यापार मण्डल ने नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की फिर उठायी मांग
