पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुरानी पेंशन बहाली व संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित किये जाने व अन्य मांगों को लेकर ११ अपै्रल को शिक्षक-कर्मचारी दिल्ली कूंच करेंगे। राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री प्रमोद कुमार दीक्षित ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि 11 अप्रैल को होने वाले दिल्ली में पार्लियामेंट मार्च में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करें। जिससे कर्मचारी साथी का जीवन यापन करने में आगे का रास्ता साफ हो और शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार के सामने रखा जाये। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ११ अपै्रल को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक व कर्मचारी व आउट सोर्सिंग कर्मचारी बड़ी संख्या में दिल्ली जायेंगे।
11 अप्रैल को शिक्षक-कर्मचारी दिल्ली करेंगे कूंच
