आंधी में दिखायी न देने के चलते घटी घटना
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। गुरुवार सुबह तेज गति से आयी आंधी व पानी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। जिससे कई घंटे तक पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी। वहीं गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
गुरुवार सुबह 6 बजे लगभग अचानक मौसम बिगड़ गया। मौसम बिगडऩे से आंधी और पानी एक साथ आ गया और अंधेरा छा गया। थाना क्षेत्र के नगला भूड़ नगला निवासी साइकिल सवार अनूप जैसे ही सब्जी मण्डी के सामने पहुंचे, तभी गुरसहायगंज की तरफ से आ रहे सिलेंडर लदा ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार अनूप गंभीर रुप से घायल हो गया। ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया जिससे पोल व एक लकड़ी का खोखा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं विद्युत व्यवस्था भी क्षतिग्रस्त हो गयी।
ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
