महावीर जयंती पर धूमधाम से नगर में निकली शोभायात्रा

जगह-जगह पुष्प वर्षा, बैंड की धुन पर थिरके भक्त
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भगवान महावीर जयंती पर बैंडबाजों की धुन के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गई। साधवाड़ा स्थिति जैन मन्दिर से श्री 1008 भगवान महावीर की मनोहर प्रतिमा रथ पर विराजमान कर जैन समाज की लोगों ने यात्रा बैंड बाजों के साथ प्रारम्भ हुई। आगे जैन ध्वज व केसरिया झंडा लगी गाडिय़ा चल रही थी और समाज के लोग नृत्य कर रहे थे। पीछे जिस रथ पर भगवान विराजमान थे पीछे-पीछे महिलायें, बच्चे चल रहे थे। दो इंद्र अगल बगल में खड़े भगवान को चवंर दुला रहे थे। एक भगवान के सारथी के रूप में रथ को चला रहे थे। यात्रा मंदिर से प्रारम्भ होकर घुमना, लाल दरवाजा होते हुए रामबाग स्थित लल्ला हकीम जैन वाटिका पहुंची। जैन वाटिका पहुंच कर पाण्डुशीला पर भगवान महावीर को सिंगासन पर विराजमान कर पूजन व अभिषेक किया गया।शाम को यात्रा वापसी की लिए चली। यात्रा में भगवान की झांकी, माता की सोलह सपने, प्रभु का पालना, कामठ का उपसर्ग, भगवान महावीर का तप की झांकी शामिल हुई। शोभा यात्रा विशाल जैन वाटिका से लाल दरवाजा, घुमना, नेहरू रोड, चौक, लोहाई रोड, नाला मछरट्टा, सहाबगंज चौराहे होते हुए जैन मन्दिर पहुंची। यात्रा का जगह-जगह फूलों से और भगवान की आरती कर स्वागत किया गया। मन्दिर में भगवान का अभिषेक करके प्रभु को उनके स्थान पर विराजमान किया। इस मौके पर ऋषब जैन, प्रमोद जैन, दिलीप जैन, विक्रांत जैन, अमन जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, मोहन अग्रवाल, संजय जैन, मोहित जैन, अमोद जैन, अंकित जैन, अर्जव जैन, मीनू जैन, मिनी जैन, ममता जैन, गुंजा जैन, संध्या जैन, नेहा जैन, मोनिया जैन, स्वीटी जैन, वर्षा जैन, नंदिता जैन, चित्रा जैन, अंजलि जैन, अदिति जैन, संध्या जैन आदि लोग मौजूद रहे। वहीं नेहरु रोड पर व्यापारी नेता संजय गर्ग ने अपने प्रतिष्ठान पर महावीर स्वामी की जयंती पर शोभायात्रा का स्वागत किया। पुष्प वर्षा कर आरती उतारी। इस मौके पर श्वेता दुबे, सुदेश दुबे, विनय अग्रवाल, श्याम जी गर्ग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *