भाकृए एसो0 ने जन समस्याओं को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय कृषक एसोसिएशन ने जनसमस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि कस्बा कायमगंज में अस्पताल, तहसील कोर्ट व डाकखाना के पास नगर पालिका कायमगंज द्वारा सडक़ के दोनों किनारों के फुटपाथों पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसे हटवाया जाये। गांव भगौतीपुर में गाटा संख्या 114 व 96 नॉन जेड में आती है, राजकीय संपत्ति है। एसडीम कायमगंज द्वारा मोटी रकम लेकर राजकीय जमीन पर कब्जा नहीं हटवाना चाहते हैं। एसडीएम ने शिकायतकर्ता रामवीर पर ही कार्यवाही कर दी। संबंधित कार्यवाही कर एसडीएम को कायमगंज से हटाये जाने की मांग की है। कस्बा कायमगंज में नगरपालिका द्वारा जो दुकानें फ्री होल्ड की गई थी। उन दुकानदारों द्वारा मोहल्ला जवाहरगंज में पैमाइश से अधिक जगह पर निर्माण करवा लिया। जिससे आवागमन के लिए रास्ता छोटा हो गया है। दोबारा पैमाइश कराकर अतिरिक्त निर्माण हटवाये जाने की मांग की है। तहसील कायमगंज के अंतर्गत गांव नगला धीमर से लेकर शमशाबाद ढाईघाट तक गंगा के दोनों किनारों पर बन्धा बनवाये जाने की मांग की। जिससे बाढ़ से किसानों की फैसले बर्बाद होने से बचाया जा सके। सरकार विद्युत परियोजनाओं का निजीकरण कर रही है, जबकि रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है। रोस्टर के अनुसार बिजली किसानों को देने की मांग की। तहसील कायमगंज के गांव भगौतीपुर में 26 व 27 अगस्त 2024 की रात्रि को रामवीर व पप्पू और महेंद्र की पुत्रियों का अपहरण कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया था। जिसकी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसमें एक एफआईआर में दोनों का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी किसी अन्य एजेंसी से जांच कराये जाने की मांग की है। गोल्डी मसाले मानक के अनुसार नहीं है। हल्दी में अरारोट कलर व मिर्च में लाल रंग की मिलावट हो रही है। जिसको खाने से आम जनमानस का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। मसालों की जांच कराये जाने की मांग की है। इस मौके पर सुनील कुमार दुबे, रामलाल गुप्ता, मुन्नालाल सक्सेना, रामवीर जाटव, बिंदु सिंह गंगवार, गजेन्द्र परिहार, रामवीर पाल, रमाकांती आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *