फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक विद्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन भुगतान छह माह बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया है। अटेवा की बैठक में चतुर्थ श्रेणी के वेतन भुगतान को लेकर चिंता व्यक्त की गई। रस्तोगी इंटर कालेज में आयोजित बैठक में अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से चयनित लगभग दो दर्जन से अधिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का छह माह से भुगतान न होने पर चिंता व्यक्त की गई। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यदायी संस्था लायंस सिक्यूरिटी गार्ड सर्विसेस विनीत खण्ड गोमती नगर लखनऊ द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चयनित किया गया। माध्यमिक विद्यालयों में कार्यग्रहण कराया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रमाणित कर सूची भेजी गयी, लेकिन लगभग छह माह बीत जाने के बाद भुगतान नहीं किया गया। जिससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परिवार के लोग चिंतित है। आउटसोर्सिंग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का शीघ्र भुगतान न किया गया तो अटेवा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। क्योंकि उनके जीवन यापन में कठिनाई आ रही है। साथ ही अटेवा के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की तथा निजीकरण का विरोध किया। साथ ही शोषण बंद कर चतुर्थ श्रेणी का भुगतान करने की मांग की।
आउटसोर्सिंंग चतुर्थ कर्मचारियों के वेतन की जेडी द्वारा रुकी है कार्यवाही: डीआईओएस
फर्रुखाबाद। माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भुगतान के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इनका भुगतान उप शिक्षा निदेशक कानपुर के यहां से विलंब है। साथ ही कार्यदायी संस्था लायंस सिक्यूरिटी गार्ड सर्विसेस विनीत खण्ड गोमती नगर लखनऊ के द्वारा भुगतान होना है। मेरी तरफ से वेतन नहीं रुका है।