अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी सिच्चदानंद हरि साक्षी महाराज सांसद की स्वीकृति पर प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह राजपूत ने जनपद फर्रुखाबाद का जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम राजपूत को मनोनित किया है। साथ ही जिला महामंत्री ईश्वरदयाल राजपूत को बनाया है। शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित अनंत होटल में आयोजित बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व महामंत्री का समाज के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम राजपूत ने बताया कि शीघ्र १५ से २०दिनों में कमेटी का गठन कर लिया जायेगा। जिसमें जनपद से समाज के लोगों को पदाधिकारी बनाया गया। ईश्वरदयाल राजपूत ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बेंचेलाल वर्मा, लज्जाराम वर्मा, अजय राजपूत, नंदकिशोर राजपूत, कमलेश राजपूत, दामोदर राजपूत, शैलेन्द्र राजपूत, अजय राजपूत, पवन राजपूत, रामचरन राजपूत, जौली राजपूत, जेडी राजपूत, विपिन राजपूत, रामप्रकाश राजपूत, सुरेन्द्र राजपूत, कौशल राजपूत, विनोद राजपूत, नवाब सिंह राजपूत, नरोत्तम राजपूत, रीतेश राजपूत, संतोष राजपूत, गुरुदेव राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम व महामंत्री बने ईश्वरदयाल
