कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार जनपद कन्नौज थाना सौरिख क्षेत्र के गाँव शंकरपुर निवासी सचिन पुत्र भीमसेन जो की कानपुर में रिश्तेदार के साथ चौक होस्ट में सिक्योंरिटी कम्पनी में काम करता है। दो दिन पूर्व अपने घर आया था और पत्नी अनुप्रिया को बाइक पर बैठालकर कायमगंज कोतवाली के निकट ससुराल छोडक़र शनिवार की रात्रि को वापस घर के लिए लौट रहा था। जैसे ही वह कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग ग्राम पपड़ी के निकट पहुँचा, तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सचिन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सडक़ के पास लाश पड़ी देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल कर उसकी जेब से मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान की। पुलिस ने घरवालों को जानकारी दी। मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सचिन का विवाह 2016 में अनुप्रिया के साथ हुआ था। जिससे एक पुत्र आरव, पुत्री तृष्णा है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत
