दो सौ से अधिक गांवों की ध्वस्त हुई बिजली व्यवस्था, कर्मचारी सही करने में जुटे
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात आंधी आने के बाद बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने ट्रांसफार्मर तोडक़र तेल व उपकरण चोरी कर लिये। जिससे करीब दो सौ गांव अंधेरे में डूब गये।
जानकारी केेेेे अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित चौराहे से चंद कदम की दूरी पर मंझना रोड पर ब्रह्मदेव आश्रम के पास 400 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा है। बीती रात आंधी पानी आने से बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी। जिसका चोरों ने फायदा उठाते हुए ट्रांसफार्मर तोडक़र बिजली का तेल तथा कॉपर सहित अन्य उपकरण चोरी कर लिये। जिससे विद्युत व्यवस्था कस्बा सहित 200 से अधिक गांव की बाधित हो गई। जब सुबह ग्रामीण तथा राहगीर जागे और जाकर देखा तो ट्रांसफार्मर टूटा पड़ा था। जिसमें से तेल आदि सब निकला हुआ था। तब इसकी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एसडीओ मनीष वर्मा को दी। एसडीओ मनीष वर्मा ने बताया कि वह क्षेत्र में विद्युत लाइन जो टूट गई थी उसको सही करने का कार्य कर रहे हैं। जिसके बाद तेल चोरी सहित ट्रांसफार्मर तोडऩे की अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी जाएगी। वहीं थाना पुलिस ने बताया की खबर लिखे जाने तक कोई भी थाने में विद्युत कर्मचारी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन खास बातें यह है कि विद्युत उपकरणों की चोरी पुलिस व्यवस्था की पोल खोल रही है, जो कि कस्बे में लगातार पुलिस गस्त करती है। उसके बाद में पुलिस गस्त के चलते कस्बे के चौराहे से चंद कदम की दूरी पर चोरी होना एक बड़ी बात है।
आंधी से विद्युत व्यवस्था बाधित, चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल व उपकरण किये चोरी
