डीआईजी/पुलिस अधीक्षक ने थानों व चोकियों का किया निरीक्षण

 महिला थाना, चौकी व आवास बनवाने के लिए शासन से आया बजट
थाना क्षेत्र में हुई एक दर्जन चोरियों का टीम गठित कर खुलासा करने के दिए निर्देश
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी ने आज थाना समाधान दिवस के मौके पर राजेपुर थाने का निरीक्षण किया और सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, जिसमें महिला थाना की प्रस्तावित जगह का भी निरीक्षण किया। उसके बाद डीआईजी/पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी का अमृतपुर के लिए निकल पड़े तथा तहसील अमृतपुर मैं स्थित जमीन का निरीक्षण किया। जहां पर चौकी के आवास बनने हैं। मौके पर मौजूद उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह से बातचीत की तथा लेखपाल से भूमि संबंधी जानकारी ली। उसके बाद पुलिस अधीक्षक थाना अमृतपुर में पहुंचे। जहां पर सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, आवास आदि का निरीक्षण किया। बताया गया कि 11 आवास बनने हैं तथा जो कार्य अधूरे हैं उनको पत्राचार कर एसपी ने पुन: चालू करवाने की बात कही है। वहीं जब एसपी से सवाल किया गया कि जो पुरानी चौकी कस्बा में स्थित है उसका क्या होगा। उसे पर एसपी ने बताया है की जनसंख्या बढ़ रही है उसी तरह से पुलिस को भी सशक्त और मजबूत होने के लिए अन्य चौकी का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। वहीं थाना क्षेत्र में लगातार हुई एक दर्जन से अधिक चोरियों पर जब जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि टीम का गठन कर जल्द ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा। वहीं पता चला है कि थाना अमृतपुर में पूछताछ हेतु बुलाए गए पीडि़तों को थाना अध्यक्ष से बिना पूछे सीधे दो मुंशिओं के द्वारा हवालात में बंद किया जाता है। जिसको पुलिस अधीक्षक ने अशोभनीय व गलत बताया है और एसपी ने कहा की इन पुलिस कर्मियों की गोपनीय तरीके से जांच करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *