जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन, सुंदरकांड पाठ की रही धूम
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। हनुमान जन्मोत्सव पर कोतवालेश्वर मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना कर माथा टेंका और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नगर के मंदिरों को भव्यता से सजाया गया था। जगह-जगह सुंदरकांड पाठ व भंडारों का भी आयोजन किया गया। भक्तों ने मंदिरों में पहुं्चकर प्रसाद चढ़ाकर माथा टेंका और परिवार में खुशहाली की कामना की। इस दौरान पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना के स्वर गुंजायमान होते रहे। सुबह से भक्तों के आने का शुरु हुआ क्रम शाम तक जारी रहा। मन्दिर कमेटी के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। अध्यक्ष जितेन्द्र रस्तोगी, अभिषेक शाक्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल, रामप्रकाश शाक्य, कोषाध्यक्ष अशोक गंगवार, मन्दिर महंत संगम शाक्य, विपिन कोहली, मन्दिर सेवक दीपक शाक्य, नारायण दास, सुखवीर राजपूत, गब्बर, विनय अग्रवाल, मंशाराम गुप्ता, सारांश शर्मा, सचिन श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, रोमी अरोरा, रश्मि दुबे, अमरदीप दीक्षित, अरशद मंसूरी, राजू वैद्य आदि लोग उपस्थित रहे। हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव पर पांचवे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया तथा भव्य तरीके से जन्मोत्सव मनाया गया।
हनुमान जन्मोत्सव पर पवन तनय बल पवन समाना…के मंदिरों में गूंजे स्वर
