फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री हनुमान जन्मोत्सव नगर के विभिन्न मंदिरों में हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। बड़े-बूढ़े हनुमान अड़तियान, भोलेपुर हनुमान मंदिर, रेलवे रोड स्थित अनंत होटल के पास हनुमान मंदिर में हवन पूजन के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। रेलवे रोड स्थित निकट सरस्वती भवन हनुमान मंदिर पर प्रात: काल मंगला दर्शन चोला सिंगार आरती मंदिर के पुजारी अनिल त्रिवेदी ने सुंदरकांड का पाठ एवं हवन पूजन पंडित हिमांशु ने करवाया। हवन पूजन के बाद कन्या भोज तथा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों को सब्जी पूड़ी एवं पानी आदि की व्यवस्था की गई। वहीं भक्तों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। भंडारे की व्यवस्था महेंद्र सिंह भदोरिया, पंडित चंद्र प्रकाश औदिच्य, कल्लू दीक्षित, अनुराग पांडेय, नितेश वर्मा, पारस पांडेय, आशीष वर्मा, गोपाल राठौर, रितु पांडेय, सागर वर्मा, शोभित अग्रवाल, विक्रांत गुप्ता, राम प्रकाश चौरसिया, समाजसेवी संजय गर्ग आदि भक्तों ने देखी। सिल्वर साइन के पास हनुमान मंदिर में हवन पूजन सम्पन्न हुआ। प्रभु का भोग लगाया गया और बजरंगबली महाराज के जन्मोत्सव पर भण्डारे का आयोजन हुआ। मंदिर को सजाया गया। विशाल भण्डारे में बड़ी संख्या में भक्तगणों ने प्रसाद चखा। भक्तों ने अपनी मनो कामना हेतु हवन में भाग लिया और भण्डारे में शामिल हुए, जो देर शाम तक चला। मुख्य यजमान उमाकांत, केदार शाह, राजू गुप्ता आदि लोगों ने व्यवस्था देखी। इस मौके पर जितेन्द्र वर्मा, मोनी मिश्रा, देश दीपक बाथम, बबलू ठाकुर, धर्मेन्द्र, विमल दीक्षित, सुरेश शर्मा, अंकित सक्सेना, संजय वर्मा, संदीप शर्मा, मंगल सिंह, सौरव सिंह, अमन शर्मा, हिमांश शर्मा, प्रियांशु शर्मा मौजूद रहे।
नगर में धूमधाम से हवन पूजन के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
