चुनार( मिर्जापुर): स्थानिक कोतवाली क्षेत्र के कजरहट चौकी अंतर्गतअहरौरा जमुई मार्ग खंडजानाला जमुहार के पास ट्रेलर यूपी 65 के टी 1528 ने पैशन प्रो यूपी 63 आर 6088 राहुल कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र रामवृक्ष निवासी ग्राम धौवा थाना कोतवाली चुनार निवासी को पीछे से धक्का मार दिया जिससे राहुल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रेलर ड्राइवर ने धक्का मारने के बाद ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।
मृतक के पिता ने बताया कि राहुल बाइक से अहरौरा दवा लेने गया था दवा लेकर वापस 2:30 बजे घर वापस आ रहा था कि रास्ते में ट्रेलर ने धक्का मार दिया जिसे उसकी मौत हो गई। मृतक तीन भाई छह बहन में बड़ा था। पिता ने बताया कि वही एक सहारा था जो ड्राइवरी कर घर का पालन पोषण करता था। हम तो गाय भैंस केवल चराते हैं। वही एक्सीडेंट की सूचना राहगिरो ने पुलिस को दी मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार यादव व एस आई नरेंद्र सिंह यादव मय फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर कजरहट चौकी पर खड़ा कराकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।