आश्रम की बाउंड्री के अंदर अरहर के खेत में मिला अज्ञात युवक का सर कुचला शव

मड़िहान मिर्जापुर: चुनार कोतवाली क्षेत्र के शक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत स्थित परमहंस आश्रम परिसर की बाउंड्री के अंदर से विद्युत उपकेंद्र के सामने अरहर के खेत में सिर पर गंभीर चोट के निशान के साथ अज्ञात 30 वर्षीय युवक का खून से लतपथ मिला शव,क्षेत्र में चर्चा का विषय हत्या कर फेंका गया युवक।
चौकी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया की गुरुवार की दोपहर ढाई बजे के करीब आश्रम के सेवादारों द्वारा दूरभाष पर परिसर में अरहर के खेत में अज्ञात अर्ध नग्न युवक के शव मिलने की सूचना मिली। मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचने पर जांच के दौरान खेत के बीच में खून से सना हुआ शव पड़ा था।मृत पड़े युवक लाल कलर अंडर वियर पहना हुआ था।और दाहिने हाथ की बाजू पर गोदने से हनुमान जी का चित्र छपने के साथ कलाई पर विकास नाम लिखा हुआ है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच कर मौकाए वारदात से एक रुमाल,खेत में गिरे खून का सैंपल,छानबीन के दौरान बाउंड्री से सटे चकरोट पर लगभग 200 मीटर दूरी तक घिसलाने के साथ जगह जगह खून के निशान पड़े थे। वही एक जगह बाउंड्री की दीवाल पर ढेरो खून के छीटें पड़ने के साथ जमीन पर भी ढेरो खून गिरा मिला। वही नीचे खून से सना पत्थर और कलाई घड़ी का पीछे का ढक्कन,मोजा, टूटा हुआ सिगरेट भी पड़ा था।युवक की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई चट्टी चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है की युवक के सिर को पत्थर से कूच कुच कर मारा गया है। चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया की शव का पंचनामा कर मोर्चरी हाउस मिर्जापुर भेज दिया गया है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *