आज के चुनाव में पारदर्शिता नहीं रही: सासंद
चुनाव आयोग दिये साक्ष्य, फिर भी नहीं लिया संज्ञान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व फतेहपुर के सांसद नरेश उत्तम पटेल का जनपद में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जहानगंज में बहोरीकपुर मोड़ पर पहुंचकर सांसद नरेश उत्तम पटेल की अगुवानी की और फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद उनका काफिला फैजबाग स्थित पटेल की प्रतिमा पर पहुंचा, जहां पर उन्होंने माल्यार्पण किया। इसके बाद वह फैजबाग स्थित छात्र सभा जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर नवीन शोरुम का फीता काटकर उद्घाटन किया। सौरभ कटियार व उनके समर्थकों ने २१ किलो की माला पहनाकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने वार्ता में कहा कि २०२२ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी बेईमानी से चुनाव जीतती है, जो २०२४ के चुनाव में साफ तौर पर देखना को मिला। चुनाव आयोग बेईमानी करता है, हमारे कई मतदाताओं को मतदान से वंचित रखा गया। बड़ी संख्या में हमारे समर्थकों के नाम हटा दिए गए, जिसके साक्ष्य चुनाव आयोग को दिए गए, मगर फिर भी कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चरित्र दोहरा चरित्र है वह कहते कुछ है और करते कुछ है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कटियार के आवास पर भी गये। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, डा0 नवल किशोर शाक्य, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव, शशांक सक्सेना, शमशाबाद नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, राघव दत्त मिश्रा, मोनू कटियार, अंकुर कटियार, नितिन यादव, अतुल कटियार, नरजीत कटियार, दिव्यांशु कटियार, रानू कटियार, अमन कटियार, वैभव मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनीत कटियार, अमन कटियार, हर्ष गंगवार, मंगल गंगवार सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।
भाजपा दोहरे चरित्र की पार्टी है, बेईमानी से जीतती है चुनाव: नरेश उत्तम पटेल
