अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर विधानसभा भाजपा के गड़ में ही इस बार एजेंट बनने को लोग तैयार नहीं हो रहे है। सूत्रों की माने तो अमृतपुर विधानसभा के क्षेत्र रतनपुर पमारान जो कि शाक्य बाहुल्य क्षेत्र बताया जाता है और इस विधानसभा से भाजपा से सुशील शाक्य विधायक है। इस क्षेत्र के बूथ संख्या 8 पर भाजपा का कोई एजेंट नहीं बना। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बूथ पर सपा का एजेंट तो दिखायी दे रहा है, लेकिन भाजपा की ओर से कोई एजेंट नहीं दिख रहा है।