अन्नदाताओं व मजदूरों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: अजय कटियार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने राष्ट्रीय आवाह्न पर फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बड़ी संख्या में किसान नेता जिलाध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में जुलूस निकालते हुए नारेबाजी करते हुए कलेक्टे्रट पहुंचे। किसान नेता बाबा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे, नरेश टिकैत जिंदाबाद, राकेश टिकैत जिंदाबाद नारे लगाते हुए कह रहे थे कि जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा। किसान अन्न का दाता है फिर भी लूटा जाता है, जो किसान हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा नारेबाजी की गई। जब किसान कलेक्टे्रट पहुंचे तो बाहर का गेट बंद कर दिया गया। आक्रोशित किसान नेताओं ने वहीं धरना दिया। एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, काफी देर बाद किसान नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि 20 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नगर मजिस्टे्रट को ज्ञापन दिया था। वह मांगे अभी तक सुनी नहीं गई है। इसी के तहत धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। १५ दिन बीत जाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 50 किलो के पैकेट पर किसान को 47 किलो का रुपया दिया जा रहा है, 3 किलो आलू की कटौती की जा रही है। इस तरह एक कुंटल पर 6 किलो की कटौती की जा रही है 1 टन पर 60 किलो की कटौती की जा रही है। इस प्रकार मंडी में प्रतिदिन लगभग 2000 टन आलू आ रहा है, जिस पर 150 टन की कटौती की जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लख रुपए है। प्रतिदिन किसानों के साथ तौल के नाम पर लगभग १५ लाख रुपये की लूट हो रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके पास राम श्याम ट्रेडर्स सातनपुर का पर्चा है जिसमें अमृतपुर के किसान का हिसाब किया गया है और जो हिसाब 50 किलो के पैकेट पर, 47 किलो का भुगतान किया गया है।
उन्होंने कहा कि गंगा पार के किसानों को 1 साल में एक ही फसल करने का मौका मिलता है क्योंकि इस क्षेत्र में बंदा ना होने की वजह से बाढ़ अपना विकराल रूप प्रत्येक वर्ष लेती है। उन्होंने कहा कि गंगा पार में गंगा और रामगंगा पर बंदा बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। आवारा पशु जनपद में किसान की फसल चौपट कर रहे हैं, प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने ११ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष अजय कटियार, प्रभाकांत मिश्रा, लक्ष्मी शंकर जोशी, कृष्ण गोपाल मिश्रा, अनीश सिंह सोमवंशी, संजय यादव, शिवराम शाक्य, विक्रांत सिंह लोधी, विमलेश शाक्य, पुष्पेन्द्र, रजनेश कुमार उर्फ मोनू कठेरिया, रनवीर पाल राजेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, गुड्डू, रक्षपाल, सुशील दीक्षित, कुलदीप अवस्थी, सुग्रीव पाल, मुनीश मिश्रा, मुकेश शर्मा, अभिषेक कटियार, अजीत सिंह, सोनू, राहुल, प्रदीप कुशवाह, रजनी तिवारी, रामेश्वरी मिश्रा, आशू मिश्रा, मीरा कश्यप, सुधीर, मुन्नू सिंह, दिलीप, दुर्गेश, विजेन्द्र सिंह, बबलू खटिक, जगन्नाथ सिंह, संजीव यादव आदि किसान मौजूद रहे।