फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा0 वी0 के0 सिंह के निर्देशानुसार एआरटीओ प्रशासन वी0एन0 चौधरी के द्वारा जनपद में हो रहीं सडक़ दुर्घटनाओं के दृष्टिगत उनमें 50 प्रतिशत कमी लाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से सीटबेल्ट लगाने हेतु जागरूक किया गया।अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार तथा एआरटीओ प्रशासन वी0एन0 चौधरी के द्वारा बगैर हेलमेट पहने तथा बगैर सीटबेल्ट लगाये वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा लोगों को अवगत कराया गया कि सडक़ों पर सर्वाधिक मौतें वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट न लगाने के कारण होती हैं। इसके अतिरिक्त सडक़ों पर कोहरे के दृष्टिगत 18 ट्रैक्टर -ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये गये। यातायात उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार साथ रहे।