संकिसा, समृद्धि न्यूज। सोमवार देर शाम संकिसा तिराहे के पास ट्रैक्टर चालक द्वारा मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पमरखिरिया निवासी छात्र अर्पित को टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजन अर्पित का शव गांव ले गए थे। पर घटना का मुकदमा दर्ज न करने को लेकर स्वजन और अन्य गांव वालों ने संकिसा तिराहे पर पुलिस चेक पोस्ट के सामने शव रखकर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। स्वजन ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर मेरापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्वजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्वजन नहीं माने और अपनी मांग पर डटे रहे। दो घंटे बाद मेरापुर पुलिस ने मृतक छात्र अर्पित के पिता मुन्नू यादव पुत्र सुधीर सिंह की तहरीर के आधार पर पड़ोसी जनपद एटा थाना नयागांव क्षेत्र के गांव नगला हरजू निवासी ट्रैक्टर चालक गांधी पुत्र राजेन्द्र सिंह राजपूत के विरुद्ध मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया। तब जाकर स्वजनों व ग्रामीणों ने शाम 7 बजे जाम खोल दिया। इसके बाद स्वजन शव लेकर चले गए। तहरीर के अनुसार सोमवार शाम समय 6.30 बजे मुन्नू का पुत्र अर्पित सराय अगहत से ट्यूशन पढक़र घर वापस जा रहा था कि तभी अर्जुनपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक गांधी ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए अर्पित के टक्कर मार दी। जिससे अर्पित गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अर्पित को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान अर्पित की मृत्यु हो गई।