ब्रिगेडियर मनीष जैन ने की निशान साहिब की सेवा

 बैंड ने देह शिवा बर मोहे, की धुन बजाकर सभी को किया मोहित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्टेशन कमांडर, कमाडांट सिखलाईट रेजीमेंटल सेंटर ब्रिगेडियर मनीष कुमार जैन ने आज गुरुद्वारे पहुंचकर श्री निशान साहिब की सेवा की।
हाइड्रोलिक निशान साहिब को पहले उतारा गया। फिर पुराने वस्त्र उतारकर उसे गंगाजल व दूध से स्नान करवाया गया। फिर उसे नया चोला पहनाया गया। गुरुद्वारे के ज्ञानी सूबेदार रघुवीर सिंह ने पूरे धार्मिक रीतिरिवाज से इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। सेंटर के वरिष्ठ अधिकारी, जेसीओज व सूबेदार मेजर्स व जवानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। सेंटर सूबेदार मेजर जसवीर सिंह के नेतृत्व में सिखलाईट सेंटर मना रहा है भव्य बैसाखी पर्व, जिसकी भव्य तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में आज निशान साहिब की सेवा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्री निशान साहिब के चढ़ते ही जेसीओ झिरमिल सिंह के नेतृत्व में 8 जवानों ने 24 राउंड गोलियां चलाकर सलामी दी। बैंड ने देह शिवा बर मोहे, की धुन बजाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। पंच प्यारे व ज्ञानी जी ने अरदास की। सेंटर सूबेदार मेजर जसवीर सिंह ने बताया कि शहर के गणमान्य लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों व नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया। मुख्य समारोह रविवार को होगा। जिसमें श्री गुरुग्रन्थ साहिब के अखण्ड पाठ की समाप्ति होगी तथा लंगर बंटेगा। एडम बटालियन कमांडर कर्नल विशाल चौधरी, सूबेदार मेजर जग्गा सिंह, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल अभिषेक गुप्ता एवं डिप्टी कमाडांट कर्नल गौरव बोस सहित सेंटर के तमाम अधिकारी व जवानों ने निशान साहिब की सेवा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *