आगरा में उग्र हुआ करणी सेना का प्रदर्शन, हवा में बंदूक लहराई, हाईवे-एक्सप्रेसवे किया ब्लॉक

आगरा में करणी सेना का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला है. राणा सांगी की जयंती पर ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ रैली में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काया. कार्यक्रम के दौरान अराजकता और अनुशासनहीनता का नजारा देखने को मिला. रैली में शामिल एक युवक ने गाड़ी की छत पर चढ़कर डबल बैरल बंदूक लहराई, जिससे सनसनी फैल गई. यह घटना न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनी, बल्कि आम जनता की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है.Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: आगरा में करणी सेना का प्रदर्शन, तलवार और  बंदूक लेकर पहुंचे, पुलिस को निकाला बाहर UP Agra Karni Sena Swabhiman Rally  LIVE updates Rana Sanga Jayanti Protest

कार्यक्रम स्थल पर एक अन्य कार्यकर्ता टेंट पर चढ़ गया, जिससे टेंट के गिरने का खतरा मंडराने लगा. अगर टेंट गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि नीचे भारी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान कई कार्यकर्ता आवेश में आकर नियंत्रण खोते नजर आए. मंच के आस-पास धक्का-मुक्की और अनुशासनहीनता भी देखने को मिली.

हाईवे और एक्सप्रेसवे कर दिया ब्लॉक

ताजा जानकारी के अनुसार रैली से लौट रहे लोगों ने हाईवे को भी ब्लॉक कर दिया है. जिसकी वजह से इलाके में लंबा जाम लग गया है. हैरानी की बात तो यह है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेसवे को भी ब्लॉक कर दिया है. हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर हटाने के प्रयास में जुटी हुई है.राणा सांगा विवाद : करणी सेना ने आगरा में उग्र प्रदर्शन किया, तलवारें लहराई,  सपा सांसद से माफी की मांग – lagatar.in

माफी नहीं हड्डी तोड़ कुटाई होगी: करणी सेना अध्यक्ष

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा, ‘माफी नहीं हड्डी तोड़ कुटाई होगी’. करणी सेना के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जब भारत का क्षत्रिय एक मंच पर, एक साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा, तो निर्णय हमेशा सफल रहा है. हमारी जितनी मांगें हैं, उन सभी पर सहमति दर्ज हुई है. सरकार ने हमें आश्वासन दिया कि सब पर निर्णय होगा.

टेंट पर चढ़कर नारेबाजी, बुलडोजर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

इससे पहले शाम 4 बजे के करीब करणी सेना के कार्यकर्ता टेंट पर चढ़कर नारेबाजी करते दिखे. इस दौरान पुलिस दर्शक बनी देखती रही. क्योंकि पुलिस को डर है कि कहीं माहौल बिगड़ न जाए. करणी सेना के कुछ कार्यकर्ता सड़क पर बुलडोजर लेकर भी दिखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *