दैवीय आपदा की मार से बेहाल हुआ किसान…………………………

आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं के ढेर में लगी आग, बाल-बाल बचा किसान
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। बीती रात आये आंधी पानी के दौरान ग्राम गुर्जरपुर हुसैनपुर कुम्हरौर मोड़ के पास आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं के ढेर में आग लग गई। जिससे हजारों रुपये का गेहूं जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार बीती रात आये आंधी पानी के दौरान भाजपा सेक्टर अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं के ढेर में आग लग गई। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ आग बुझाने में जुट गई। दर्जनों बार ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंच पाई। खेत पर ही लेटे भाजपा नेता के बड़े भाई ओमप्रकाश आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पास में खड़ी गेहूं की फसल को जलने से बचाया। ग्रामीणों द्वारा पंप सेट लगाकर आग पर काबू पाया गया। उप जिला अधिकारी अतुल कुमार को सूचना दी गई। थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या व पीआरबी ने पीडि़त किसानों से पूछताछ कर घटनास्थल का जायजा लिया। तेज आंधी के चलते किसान बेबस थे। खड़ी फसल बचाने के बावजूद रामप्रकाश, रज्जन बाबू पुत्र महावीर का लगभग 12 बीघा गेहूं का ढेर जलकर राख हो गया। मौसम विभाग द्वारा बिगड़ते मौसम की चेतावनी पहले ही जारी की जा चुकी है। जिसके चलते खेतों में काम करने वाला किसान गेहूं की कटाई तेजी से कर रहा है, परंतु फिर भी दैवीय आपदा का सामना करने की ताकत इन किसानों में नहीं है। तेज हवा और बारिश के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। खेत में खड़ी गेहूं की फसल इस हवा के कारण नीचे गिर गई है। इक_ा किया हुआ गेहूं भी भीग जाने से खंदायी रुक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *