स्विमिंग पूल से नहाकर लौट रहा था परिवार
समृद्धि न्यूज। हापुड़ जिले में गलत दिशा में आ रहे कैंटर ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार चार बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग स्विमिंग पूल से नहाकर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कैंटर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा के रहने वाले दानिश अपने परिवार के 4 बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उनके साथ परिवार के कुछ अन्य लोग भी अलग-अलग वाहनों पर थे। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सभी लोग सडक़ पर गिर गए और कैंटर ने उन्हें रौंद दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में पिता और दो बेटियां भी शामिल हैं। मृतकों में 10 साल की समायरा, 11 साल की मायरा, 8 साल का समर (पुत्र सरताज) और 9 साल का माहिम (पुत्र वकील) शामिल हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि दानिश एक बाइक पर चार बच्चों के साथ स्विमिंग पूल से लौट रहे थे। हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हापुड़: गलत दिशा से आ रही कैंटर ने बाइक को रौंदा, चार बच्चों समेत पांच की मौत
