फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्कूल गई व्यापारी की नाबालिग पुत्री को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले सिपाही सहित दो लोगो पर मुकदमा दर्ज दर्ज किया गया।
नवाबगंज थाना के सामने कस्वा निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया की उसकी नावालिंग पुत्री कक्षा 11 में एक एजूकेशन सेन्टर बबना रोड नवाबगंज में पढती है। 2 जून को समय करीब 7.30 वजे सुबह मेरी पुत्री स्कूल पढ़ने गयी थी। रास्ते में मदर इण्डिया स्कूल के पास विनय चौहान S/O नामालूम अपनी कार UP76AK 5081 में मेरी पुत्री को जबरदस्ती डाल लिया एंव उसके साथ बुरा काम किया। विरोध करने व चिल्लाने पर कार चालक ने तमंचा दिखाकर मेरी पुत्री को भयभीत कर दिया। जानकारी होने पर प्रार्थी व प्रार्थी का पुत्र व कई लोग अपनी पुत्री को ढूढने निकले. इसी बीच उक्त कार मदर इण्डिया स्कूल के पास पहुंची, आरोपी मेरी पुत्री को कार से उतार रहा था, तुरन्त हम लोगों ने देख लिया। इस पर कार चालक कार भगाने लगा। हम लोगों ने कार के आगे मोटर साइकिल लगा दी। कार रुकते ही कार चालक भाग गया। हम लोगों ने उक्त विनय चौहान को पकड लिया और कर पुलिस क़े सुपुर्द कर दिया।तहरीर क़े आधार पर सिपाही सहित दो लोगों पर पुलिस ने धारा 137(2), 70(2), 351(2), 3 व 4, 3(2)(v) क़े तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।