Headlines

हिमाचल: कुल्लू में सडक़ से फिसलकर पहाड़ से नीचे गिरी कार, 4 की मौत, 1 घायल

समृद्धि न्यूज। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के रोहतांग दर्रे के राहनीनाला के पास बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि एक कार के सडक़ से फिसलकर पहाड़ से नीचे गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे हृदय विदारक करार देते हुए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायल व्यक्ति को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा मैं घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और दिवंगत आत्माओं को भगवान अपने चरणों में स्थान दें।
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोहतांग सडक़ मार्ग पर राहनीनाला के समीप एक ऑल्टो कार (HP 01K 7850) गहरी खाई में गिर गई। जिस कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *