हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पड़ोसी युवक पर अश्लील फोटो वायरल करने और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार देर शाम युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में युवती ने आरोप लगाया कि गांव निवासी करन उर्फ प्रदुम फर्जी आईडी से गांव निवासी एक युवक के मोबाइल फोन से अश्लील फोटो और मैसेज वायरल कर दिया। शिकायत करने पर युवक ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। युवक ने आते जाते समय रास्ते में अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। युवक अश्लील फोटो वायरल कर गलत काम करने का प्रयास कर रहा है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़खानी व आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर छेड़खानी व आइटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।