बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर अयोध्या एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट करने संबंधी शब्दों के लिखे होने की जानकारी पर स्टेशन पर सघन चेकिंग की गई। ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर जीआरपी-आरपीएफ ने राहत की सांस ली। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस के एस-8 कोच के शौचालय में ‘इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बॉम्ब से उड़ा दिया जाएगा’ लिखा हुआ मिला। साथ ही उसके नीचे अब्दुल अंसारी आतंकवादी मुरादाबाद भी लिखा मिला।
अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 42002 में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। शुक्रवार देर शाम 112 नंबर पर आई इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। कॉल करने वाले ने दावा किया कि ट्रेन को चारबाग स्टेशन से पहले उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और बम डिस्पोजल दस्ते ने ट्रेन की सघन तलाशी शुरू कर दी। बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं। रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ट्रेन पहुंचते ही चला सर्च ऑपरेशन
शाम 7:30 बजे के करीब जब ट्रेन स्टेशन पहुंची तो भारी पुलिस बल पहले से तैनात था। ट्रेन रुकते ही बम डिस्पोजल टीम और खोजी दस्तों ने हर कोच की गहन जांच शुरू कर दी। यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया लेकिन सुरक्षा बलों ने किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए ट्रेन को पूरी तरह खंगालना शुरू कर दिया। चेकिंग के बाद सब कुछ ठीक मिला। वहीं एक यात्री ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर आने के बाद पता चला कि जिस ट्रेन से जाना है, उसमें बम होने की सूचना मिली है। इस पर वह भयभीत हो गए। हालांकि, सिग्नल होने पर राहत की सांस ली।