फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हुसैनपुर नौखण्डा निवासी रोहिणी पुत्री स्व0 रामजोड़े ने लेखपाल सहित दस लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व रिश्वतखोरी के मामले में न्यायालय में वाद दायर किया।
दायर किये वाद में पीडि़ता ने दर्शाया कि वह अपने माता-पिता की अकेली सनतान है। पिता की मृत्यु के बाद वह पिता की सम्पत्ति की एक मात्र वारिस है। लेखपाल से कहा तो उसने दस हजार रुपये मांगे न देने पर गांव के चालबाज दबंगों राकेश, ओमप्रकाश पुत्रगण नत्थू, रामकिशन पुत्र रामस्वरुप, सूरज पाल पुत्र छोटेलाल, गंगासागर पुत्र बाबूराम को अवगत करा दिया। जिन्होंने अंजान महिला भानवती को पीडि़ता की सगी बहन बताकर फर्जी तरीके से भानवती के नाम विरासत दर्ज करा दी। 23जनवरी को इन लोगों ने रमेश पाल पुत्र जागेश्वर, रतन पुत्र गुलजारी लाल को षड्यंत्र में शामिल करके एक फर्जी कूटरचित बैनामा कराके दाखिल खारिज अपने नाम करा लिया। पीडि़ता ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के मामले में राकेश कुमार, ओमप्रकाश, रामनिवास, सूरज पाल निवासीगण कुडरी खेड़ा, गंगा सागर निवासी नौखण्डा, रमेश पाल, रतन सिंह निवासी रकाबगंज खुर्द, भानवती पुत्री अज्ञात, लेखपाल मोहम्मद हसरन हुसैन, राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार पाल के विरुद्ध परिवाद दायर किया है।
लेखपाल सहित दस लोगों के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर.
