फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थान कमालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 125/2025 धारा 115(2)/351(3)/319(1)/69 बीएनएस 3/5(3) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 व धारा 3(1)ध/३(२) एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त सलीम उर्फ सुनील पुत्र अब्बल हुसैन निवासी ग्राम अगौनापुर थान अलीगंज जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार अभियुक्त सलीम उर्फ सुनील द्वारा 02 वर्ष पूर्व धोखे से धर्म छिपाकर वादिनी से शादी की गयी थी तथा शादी के बाद वादिनी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालना, वादिनी द्वारा धर्म परिवतर्न न करने पर मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध दिनांक 22.05.2025 को थाना कमालगंज पर मु0अ0सं0 125/2025 धारा-115(2)/351(3)/319(1)/69 बीएनएस 3/5(3) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 व धारा 3(1)ध/३(२) एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त सलीम उर्फ सुनील पुत्र अब्बल हुसैन निवासी ग्राम अगौनापुर थान अलीगंज जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया है।
मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
