इंस्पेक्टर, दरोगा व तीन सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज

युवक पर तमंचा रखने का फर्जी मुकदमा लगाकर भेजा था जेल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान के कहने पर युवक को तमंचा लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के मामले में एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर, दरोगा व तीन सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में एडीजी के आदेश पर मामले की जांच सीओ ने की थी। मोहम्मदाबाद क्षेत्र सर्किल सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली में तैनात तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर मनोज कुमार भाटी, दरोगा महेंद्र सिंह, सिपाही अंशुमन चाहर, राजनपाल व यशवीर सिंह ने पिपरगांव निवासी नंदू को 19 अगस्त को बरारिख रोड से तमंचा समेत गिरफ्तार दिखाकर जेल भेजा था। नंदू के भाई कृष्णकुमार की शिकायत पर एडीजी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। तत्कालीन सीओ अरुण कुमार की जांच में नंदू को 18 अगस्त को दोपहर तीन बजे बाइक का शॉकर डलवाने के बहाने सिपाही यशवीर उसकी दुकान से लेकर आया था। उसे थाने में रखकर दूसरे दिन तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया था।
सीओ ने जब सिपाहियों के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई तो पिपरगांव के प्रधान कृतेश यादव और अनिल ठाकुर के कहने पर पहुंची। मोबाइल पर कई बार बात करने का मामला सामने आया। सीओ की जांच में नंदू को फर्जी फंसाने का मामला सही पाया गया। एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर, दरोगा और तीन सिपाहियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *