
ग्रामीणों ने की नव निर्माणाधीन पुलियों को शीघ्र बनवाने की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नव निर्माणाधीन पुलियों का निर्माण न होने से जनदप फर्रुखाबाद व हरदोई के सैकड़ों गांवों के वाशिंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने पुलियों को शीघ्र बनवाने की मांग की है। चाचूपुर एवं कड़हर के पास निर्माणाधीन पुलियों को कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक…