राजेपुर, समृद्धि न्यूज। थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में भ्रमण कर वरिष्ठ जन एवं युवाओं से अपील की जिस तरह बीते त्योहारो को आप लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से मनाया उसी तरह नव वर्ष का मनाये। वर्ष 2025 के आगमन पर खूब हर्ष उल्लास के साथ आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से करें नशीले पदार्थों का सेवन करके अराजकता बिल्कुल ना फैलाएं यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार से समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। किसी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल बिगाडऩे की कोशिश की उसके साथ पुलिस बहुत ही कड़ाई से निपटेगी। इसी क्रम में डायल112 की ओर से क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराई गई। वहीं स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण कर अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया, अगर माहौल बिगड़ा तो बक्से नहीं जाओगे तिराहे चौराहे पर आने जाने वाले वाहनों तथा अराजक तत्वों पर भी कड़ी नजर रही।