फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तिकोना सब्जी मंडी स्थित पुष्कर कराटे एकेडमी में सब जूनियर, कैडेट्स जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर की चेयरमैन के पति राहुल राजपूत व विशिष्ट अतिथि अजित पांडे, बबीता पाठक, ठाकुर सर्वेंद्र सिंह, संजय प्रताप सिंह, लालजी सक्सेना, संजीव कटियार, अवनींद्र कुमार, अंजुमन दुबे ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों में प्रबल भारद्वाज, आर्यन शाक्य, देव भारद्वाज, आरव रस्तोगी, राधिका वर्मा, अन्या गुप्ता, रिद्धि चतुर्वेदी, वैष्णवी वर्मा, आहान मिश्र, संजना राठौर, अर्पिता भारद्वाज, शौर्य प्रताप सिंह के नाम शामिल हैं। वहीं सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले हैं छात्रों में वैष्णवी चतुर्वेदी, इशिता अग्रवाल, जानत, काव्य, रजत, मानया, अबुनजीर, दर्श, चेतन, ऋतिक तनिष्का के नाम शामिल है। सभी प्रतिभागियों ने कराटे व कुमाइट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। राहुल राजपूत ने कहा कि कराटे प्रतियोगिता को देखकर मैं अचंतिभ हूं। उन्होंने कहा कि यह देखकर मुझे अपना टाइम याद आ गया जब कराटे करते थे, लेकिन अब वह टाइम निकल गया। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के लिए सभी को आज के टाइम में कराटे सीखना चाहिए। जिससे मुश्किल समय में अपना बचाव कर सकें। बबीता पाठक ने कहा कि आज के समय में छात्राओं के लिए कराटे सीखना बहुत जरूरी है। जिसके लिए सरकार भी प्रयास कर रही है। छात्रायें कराटे सीखकर आत्मनिर्भर बनें और अपने को मजबूत बना सके। लालाजी सक्सेना ने विजेता प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे जिले के साथ नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर अपना व अपने जनपद तथा एकडेमी का नाम रोशन कर रहे है। संजीव कटियार, अवनींद्र कुमार, अंजुमन ने बच्चो को शुभकामनाएं दी। कराटे एसोसिएशन के सचिव ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका पुष्कर भारद्वाज, रेफरी कृष्ण गुप्ता, मयंक सक्सेना, विष्णु सक्सेना ने निभाई। पारस भारद्वाज ने बताया कि जिन बच्चों ने गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किये है वह २५, २६ व २७ अपै्रल को लखनऊ के चौक स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में बच्चों ने 12 गोल्ड व 11 सिल्वर मेडल जीते
