प्रधान ने गांव के विकास के लिए आए धन से खरीद लिया बुलडोजर
संकिसा, समृद्धि न्यूज। विकास खंड नवाबगंज के ग्राम रुखैया खालिकदादपुर में अभी तक विकास का उदय नहीं हुआ है। गांव की हर गली व नालियां कच्ची पडीं हैं। जिनमें घुटनों तक पानी व कीचड़ भरा है। ग्रामीणों को कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है।
विकास खंड नवाबगंज के गांव रुखैया खालिकदादपुर के ग्राम प्रधान अनुपम कुमार द्वारा गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। गांव की हर कच्ची गलियों में घुटनों तक कीचड़ है, कच्ची नालियों में भरी गंदगी से दुर्गंध आ रही है। कच्ची नालियों व गलियों का पानी नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को नाली के पानी व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मच्छर पनप रहे हैं गांव में बीमारी फैलने की आशंकाएं हैं। विकास कार्य कराए जाने के लिए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अनुपम कुमार के खिलाफ कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायतें की, लेकिन अधिकारी मौके पर जांच करने तक नहीं पंहुचे। थक हारकर ग्रामीण चुपचाप अपने-अपने घर बैठ गए। ग्राम प्रधान अनुपम कुमार ने गांव के विकास के लिए आए सरकारी धन का बंदर बांटकर लगभग तीन ट्रैक्टर, एक बुलडोजर, कस्बा कायमगंज आदि में प्लाट खरीद कर आलीशान मकान का निर्माण करवाकर अपने परिवार का विकास कर लिया। ग्रामीणों ने जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव की कच्ची गलियों में भरा कीचड़, नहीं हुआ गांव के विकास का उदय
