बैठक में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न होने पर जताया गया रोष
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की जिला स्तरीय बैठक मोहन लाल शुक्ला आ0वि0 इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। प्रदेश संयोजक राजेश निराला ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। किसी भी कार्यालय में बिना सुविधा शुल्क के कोई कार्य नहीं होता है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में दलालों का अड्डा बना है, कुछ शिक्षक और शिक्षणेत्तर नेता दलाली में पूरी तरह लिप्त है। अपने-अपने विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से काम कराने के नाम पर अवैध वसूली करके जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिपिकों को धनराशि मुहैया कराते है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाये। इस अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण न होने पर रोष व्यक्त किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह यादव ने कहा कि युवा कर्मचारी संघ से जुड़े। कोषाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि सदस्य अपना-अपना सदस्यता शुल्क जमा करें। इस अवसर पर कृष्ण कुमार बाजपेयी, नागेश्वर प्रसाद राजपूत, राघवेन्द्र सिंह, यशपाल यादव, रामपाल, दीपू कुमार, प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार, वीरपाल सिंह, प्रदीप, सुधांशु मिश्रा, हंशराम शर्मा, नरेन्द्र नाथ मिश्रा ने संबोधित किया। अध्यक्षता स्वदेश कुमार झा ने की व संचालन नरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री ने किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बना दलालों का अड्डा: राजेश निराला
