लखनऊ का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कड़कड़ाती ठंड में स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आश्रय लिए लोगों और साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है। वीडियो देखने के बाद लोगों का कलेजा कांप रहा है कि इस कड़कड़ाती ठंड में सो रहे लोगों पर पानी कौन फेंकता है? वायरल वीडियो पर जब बवाल मचा तो DRM ने भी बयान जारी किया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि देर रात लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कई लोग सो रहे हैं। ठंड के कारण लोग कंबल ओढ़े हुए हैं।
इसी दौरान प्लेटफॉर्म की सफाई करने वाले कर्मचारी पहुंच गए। कर्मचारियों ने लोगों के पास जाकर उन्हें उठाने और हटाने की जरूरत नहीं समझे बल्कि पानी फेंककर उन्हें भगाने लगे। यह वीडियो रेलवे स्टेशन पर चाय वितरित करने NGO से जुड़े शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया, जो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सफाई कर्मचारियों की हरकत पर सवाल उठाया और कहा कि कड़कड़ाती ठंड में इस तरह पानी नहीं फेंकना चाहिए था। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद DRM का भी बयान सामने आया है।