एक हेलीकॉप्टर नेपाल के काठमांडू की ओर जा रहा था, तभी उसकी आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. ये आपातकालीन लैंडिंग राजधानी से 50 किलोमीटर पूर्व बनेपा में कराई गई. दरअसल, प्लेन से एक पक्षी से टकरा गया. पक्षी के टकराने से हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की संभावनाएं बढ़ गईं. जिस कारण से उसकी लैंडिंग करानी पड़ी. इस प्लेन में अमेरिका के 5 नागरिक बैठे हुए थे. एक अधिकारी के मुताबिक एक प्राइवेट हेली एवरेस्ट एयरलाइंस का 9एन-एकेजी हेलिकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के लुक्ला से आ रहा था, उसी दौरान इससे एक पक्षी से टकरा गया. अधिकारियों के मुताबिक, पायलट ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित नीचे उतार लिया. एयरलाइन के अनुसार, इस प्लेन में यात्रियों के रूप में पांच अमेरिकी नागरिक और एक नेपाली पायलट सवार थे. हालांकि, हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दूसरी उड़ान के लिए तैयार होने से पहले इसे तकनीकी परीक्षण से गुजरना होगा.