बिहार में BPSC की परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर छात्र अब मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े हैं. आक्रोश मार्च की अगुवाई जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास के लिए निकलने पहले ये छात्र गांधी मैदान में इकट्ठा हुए. जहां, छात्र संसद बुलाई गई थी. छात्र संसद में मुख्यमंत्री आवास जाने का फैसला किया गया. बीपीएससी छात्र ऐसे समय में मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं जब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हैं. वो दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मिलने के लिए आये हैं. अब देखना है कि छात्र मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच पाते हैं या नहीं. क्योंकि सीएम हाउस पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. प्रशांत किशोर की अगुवाई में अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में जुटने वाले थे, तो जिला प्रशासन ने शनिवार को एक पत्र जारी करते हुए इसे प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बावजूद प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी गांधी मूर्ति के पास पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद शाम के लगभग 5 बजे प्रशांत किशोर उन अभ्यर्थियों को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक मार्च के लिए गांधी मैदान से आगे निकल गए। प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए भरी संख्या में पुलिस बल को उतारा गया है। भीड़ को जेपी गोलंबर के पास रोकने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि डाकबंगला चौराहे तक पहुंचने पर पूरा शहर जाम में बुरी तरह फंस जाएगा।
#WATCH बिहार: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
BPSC अभ्यर्थी 70वीं BPSC प्रीलिम्स के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। pic.twitter.com/stygKypJ3H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2024
बीपीएससी से नहीं अब सीएम से मिलेंगे
बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी अब सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की मांग कर रहे है। हालांकि सदर एसडीएम गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात करने की बात कही थी, लेकिन इस पर अभ्यर्थियों ने एसडीम को दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि “हम लोग जिन पर आरोप लगा रहे हैं उस संस्थान के अधिकारी से मिलकर क्या करेंगे? हमलोगों को बीपीएसपी के अधिकारी से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना है। हमें अब उन्हीं से उम्मीद है. उनसे ही मुलाकात करेंगे।
एक दिन पहले छात्रों से मिले थे प्रशांत किशोर
एक दिन पहले यानी शनिवार को प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों से मिलने के लिए पटना पहुंचे थे. प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद छात्रों ने राजभवन तक मार्च को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया. इसके बाद फैसला लिया गया कि गांधी मैदान में छात्रों की धर्म संसद बैठेगी. अब इसमें फैसला लिया गया कि है कि छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगे.