अलाव न जलने से नागरिकों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी 

समधन, समृद्धि न्यूज़।  सर्दी अपने पूरे सितम पर है लोग सर्दी से बचाव करने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। तापमान लगातार गिरता जा रहा है ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोग भीषण ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हैं लेकिन नगर पंचायत समधन कार्यालय द्वारा पर्याप्त अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है नागरिकों ने प्रदर्शन करते हुए पंचायत प्रशासन से अलाव जलवायें जानें की मांग की है।
समधन नगर में अभी तक अलाव नही जलवाये गए सर्दी को देखते हुए रविवार को नगर की मुख्य सड़क किनारे चाय होटल के सामने खड़े होकर करीब एक दर्जन नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया गया नागरिकों ने कहा कि दिसंबर माह भी बीतने बाला हैं सर्दी अपने सबाब पर पहुंच गई है यहां अभी तक अलाव के नाम की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे हम लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कुछ राहत मिल सके। इस सम्बन्ध में जब अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह से नगर में अलाव न जलने की बात की गई तों उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नगर में बराबर अलाव जलवाये जा रहे है और हमारे पास नगर पंचायत कार्यालय द्वारा अलाव जलनें की फोटो भी आती है लेकिन नागरिकों की मानें तो अभी तक अलाव नही जलवाएं गए हैं।  इस अवसर पर मोहम्मद नफीस (पप्पू), इनामुद्दीन खां,राम अवतार पाल,निजाकत खान, अवधेश सक्सेना, मोहम्मद शानू , हसमुद्दीन मुल्ला जी, मोहम्मद बकार, रिजवान शेख,साजिद अंसारी, पप्पू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *