उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में एक विशेष कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “गंगा एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। गंगा नदी पर छह लेन का पुल बनाया जा रहा है। प्रयागराज को झूसी से जोड़ने के लिए एक और चार लेन का पुल बनाया जाएगा। यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनाया जाएगा…”यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र के साथ-साथ वाराणसी में भी नीति आयोग के सहयोग से विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा…”। योगी कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज कई अन्य अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जिसमें प्रयागराज विंध्य क्षेत्र और वाराणसी विध्य क्षेत्र का गठन, गंगा एक्सप्रेस का विस्तार, मध्य प्रदेश की सीमा रीवा तक, बुंदेलखंड एक्सप्रेस का भी विस्तार रीवा तक किया जाएगा।
धार्मिक सर्किट क्या है- दरअसल नीति आयोग ने वाराणसी और प्रयागराज को जोड़कर एक नया पर्यटन सर्किट बनाने का प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव में प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही को शामिल किया गया है. ये सभी जिले धार्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन सभी को मिलाकर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण गठित किए जाने का प्रस्ताव है. इस योजना से सीधे तौर पर 2.38 करोड़ से अधिक लोगों पर प्रभाव पड़ सकता है. योगी सरकार इस प्रस्ताव पर चर्चा कर सकती है. यह धार्मिक सर्किट 22 हजार किमी. क्षेत्र में फैला होगा.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/IeyLhqUeXo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
योगी कैबिनेट ने एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज, हाईटेक ब्रिज का दिया तोहफा
योगी कैबिनेट ने एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज, हाईटेक ब्रिज बनाने का ऐलान किया. फैसलों के ऐलान के बाद योगी कैबिनेट अब संगम में डुबकी लगाएगी.
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath says, "… Along with the Prayagraj-Chitrakoot development region, in Varanasi too, a development region would be developed in association with the Niti Aayog…" pic.twitter.com/QrEPTFkyq8
— ANI (@ANI) January 22, 2025
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक सतत विकास बनाने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे। इसके बुनियादी ढांचे के लिए, गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही से काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा…” यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, “वाराणसी और चंदौली से, यह (गंगा) एक्सप्रेसवे सोनभद्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा…”
सीएम योगी ने प्रयागराज में प्रवासी पक्षियों को खिलाया दाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with his Cabinet ministers feed migratory birds, in Prayagraj pic.twitter.com/CriBDCKlmU
— ANI (@ANI) January 22, 2025
मंत्रियों के साथ विशेष नाव पर सवार हुए सीएम योगी
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with his Cabinet ministers board a special boat to take a holy dip in Triveni Sangam during the ongoing Mahakumbh in Prayagraj pic.twitter.com/NYcrsUM4Ws
— ANI (@ANI) January 22, 2025