समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेंद्र),सैदपुर पर अयोध्या का ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में उन्होंने ओपीडी संचालन,औषधीय की उपलब्धता,आकस्मिक सेवा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के विभिन्न कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति, अभिलेखों का रखरखाव को गहनता से देखा।साथ ही प्रसव कक्ष एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आने वाले रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा के अधीक्षक डॉ सतीश चंद्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बताया कि उनके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ प्रदीप तिवारी एवं फार्मासिस्ट की ड्यूटी चैत्र राम नवमी मेला में लगा दिया गया है जिससे वहां कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने संज्ञान लेते हुए मेला अधिकारी को तत्काल दूरभाष से वार्ता कर तुरंत रिलीव करने को कहा साथ किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की अपने कार्य के प्रति शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होनी चाहिए।