फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जवाहर नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद में सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा भोजपुर का आयोजन युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में २ दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सोमवार को बालीवॉल, कबड्डी व एथलेटिक्स का आयोजन सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर ने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। विशिष्ठ अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनुपम अवस्थी ने कबड्डी के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर यादव ने बॉलीवाल खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराग, शुभम सिंह, पुष्पेन्द्र यादव, जीतू, खण्ड शिक्षाधिकारी भारती शाक्य, सहायक वि0अ0 सहकारिता मोहम्मदाबाद समीर शुक्ला मौजूद रहे। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप यादव, जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार ने भूमिका निभाई। निर्णायक मण्डल में संजीव यादव, सौरभ शर्मा, विमलेश कुमार, अभिषेक शाक्य, नागेन्द्र सिंह, अभिषेक पाल, चेतना आदि लोग मौजूद रहे। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में सीके स्पोट्र्स मोहम्मदाबाद विजेता व राधा रानी क्लब मोहम्मदाबाद उपविजेता रहा। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में शहीद देवानंद विजेता व उप विजेता यादत टीम नगला पंचम रही। बालीवाल सीनियर बालक वर्ग में नगला हूसा विजेता व जाजपुर गोवा उपविजेता रहा। गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में आलोक भदौरिया प्रथम, अभय कुमार मिश्रा द्वितीय, आदित्य कुमार तृतीय रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग जूनियर में रौनक प्रथम, नंदनी द्वितीय, जानवी तृतीय रही। 1500 मीटर बालक वर्ग जूनियर में अंकित प्रथम, अभिषेक द्वितीय, सुधांशू तृतीय रहे।
विधायक खेल स्पर्धा के तहत नवोदय विद्यालय में प्रतियोगिता सम्पन्न
