फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत गंगापार महात्मा गाँधी इंटर कालेज राजेपुर की कक्षा 10 की छात्रा कु0 मनाली पाठक पुत्री मनोज पाठक निवासी ग्राम इमादपुर सोमवंशी राजेपुर को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया।
कु0 मनाली पाठक ने जनता दर्शन में आई समस्याओं को सुना गऔर उनके समाधान के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी कोर्ट में आये हुये वादों की सुनवाई भी की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता भी की गई। कु मनाली पाठक ने राष्ट्रीय ज्ञान परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा भी उत्तीर्ण की गई है। प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने होनहार छात्रा मनाली पाठक को एक दिन की सांकेतिक डीएम बनने पर शुभकामनायें दी।
एक दिन की डीएम बनी मनाली पाठक, सुनी समस्यायें
