छठ पूजा पर डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने सुख समृद्धि की कामना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य देने के साथ ही तीसरे दिन की पूजा का समापन हो गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ के तीसरे दिन अस्तचलगामी सूर्य यानी डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। यह पूजा और व्रत मुख्य रूप से संतान सुख और परिवार के कल्याण के लिए करने की इच्छा से की जाती है। पूर्वांचल विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित छठ पूजा में बड़ी संख्या में लोगों ने पांचाल घाट पहुंचकर अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर परम्परा के अनुसार पूजन किया।
मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह यादव व डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन ने पांचाल घाट पहुंचकर विधि विधान से पूजन किया। सायंकाल को 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर छठ मैया को मौसमी फलों केला, अनानास, नारियल, शरीफा, संतरा, चीकू, सेब, पपीता के अलावा फूलगोभी, लौकी, बैगन सब्जियों के साथ अर्पण किया, ठेकुआ, लड्डू, पूड़ी, कचौड़ी, पिटौआ, मेवा खीर भी छठ मैया को अर्पण किया। अस्ताचल गामी सूर्य को अर्पण करके अपने पति की लंबी आयु एवं अपने बच्चों के स्वस्थ होने की प्रार्थना की और मां गंगा में खड़े होकर पूजन सम्पन्न किया। डा0 जितेन्द्र सिंह यादव व डा0 अनीता रंजन ने पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर साधना यादव, डा0 नीतू पाठक, प्रियंका यादव, मंजेश यादव, ऊषा झा, गीता, रेनू, गीता यादव, सीमा यादव, राममोहन यादव, डा0 मुकेश विश्वकर्मा, अजीत यादव के अलावा पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष केदार शाह, डा0 शमीम अहमद, प्रमोद कुमार झा के अलावा पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।
डा0 अनीता रंजन नेे डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
